किसी को आप दिलो जान से पसंद करते हो आप चाहते हो की जितना में उसके लिए केयर करता
हु उससे बाते करने के लिए तड़पता रहता हु
वो भी वैसा ही करे ये कोई भी हो सकता है बॉयफ्रेंड
गर्लफ्रेंड फ्रेंड बेस्ट फ्रेंड कोई भी हो आप चाहते हो वो
भी उसी तरह याद करे जैसे में उसे करता हु
वो भी मेसेज करे कॉल करे वो भी मेरी केयर करे मेरे पीछे रहे
आज में आपको 3 ऐसी बाते बताने
वाला हु जिसे अगर सही से फॉलो कर लिया तो ये सारी बाते होंगी तो चलिए शुरू करते है।

1. स्पेस देना सीखो
जब आप किसी को लगातार याद करोगे तो पक्का आप उसको याद नहीं आओगे याद आने के लिए
याद करने का मौका चाहिए होता है अगर आप सोच रह हो बाते करते जाओगे बाते करते जाओगे
और उसे अपने पीछे पागल करदोगे तो ये तो पॉसिबल नहीं है याद करने के लिए याद आना पड़ता
है और याद आप उसे तब आओगे जब उसके पास नहीं रहोगे जब आप उसके पास नहीं रहोगे तो
दोस्ती है रिलेशनशिप है उसमे स्पेस देना सीखो टाइम दो मानलो आपने मेसेज किया आप उसको
मेसेज नहीं करोगे तब तक जब तक उसका कोई मेसेज नहीं आ जाये मानलो वो काम में बिजी है
उसको याद आएगा की आज उसका मेसेज नहीं आया अब वो पक्का आपको मेसेज करेगा कॉल
करेगा आप बोलोगे नहीं करेगा में बोलूँगा पक्का करेगा लेकिन आपको थोड़ास्पेस देना होगा अब
उसको कब ये फील होता है ये देपेंड करता है आप दोनों कितने क्लोज हो उस पर उसे याद आने
का मौका दो आप उसे मौका देते हो तो वो याद करेगा लेकिन आपका रिलेशनशिप अच्छा खासा
चल रह है या दोस्ती अच्छा खासा चल रह है
तब आप इसे उसे करने में लगे तो बहोत साइड इफ़ेक्ट
होते है इसके।



2. आपमें कुछ दम है
ये दिखने की कोशिश करो कोई भी इंसान आपके साथ तभी रहना चाहेगा जब उसे लगेगा आपमें
कुछ दम है कोई भी इंसान आपको तभी समझेगा तभी याद करेगा जब उसे आपसे बात करने में
मज़ा आएगा एक लड़का था जो बहोत जायदा बोरिंग था उसे समझ नहीं आता था की लोगो से कैसे
बाते करे थोडा शर्मीला था और उसे ये भी नहीं पता था
की किया बाते करे की लोग हमसे बात करने
के लिए तरसे बहोत लोगो से बात करना चाहता था लेकिन लोग उससे कतराते थे क्योकि वो बहोत
शर्मीला और बोरिंग था ग्रुप में भी चुप बेठा रहता था सब लोग उसे चिड़ाते थे और उसकी ज़िन्दगी
बहोत ही जायदा बुरी हो गयी थी वो चाहता था की
लोग उससे बात करने के लिए आये वो उन लोगो
की तरह बहोत जायदा फ्रैंक हो जाये और एक इंसान एक लड़की जिसे वो प्यार करता था लेकिन वो
उसको बोरिंग समझती थी वो उसको स्पेशल समझे उससे बात करने के लिए तरसे सैड रहता था
वो बहोत सैड एक दिन उसे एक लड़की ने कहा की तुम किया बोल रह रहे हो ये इम्पोर्टेन्ट नहीं
इम्पोर्टेन्ट ये है की तुम बोल रहे हो जब लोगो के सामने बोलना सिख जाओगे तो किया बोलना है
कैसे बोलना है किया बोले की लोग तुम्हारे पीछे पड़े सब सिख जाओगे ये बात न उस लड़की को
समझ आ गयी अब ये नए नए लोगो से बात करने लगा हा ये इतना आसान नहीं था लेकिन ये
कोशिश करता रहा नए नए लडको से लड़कियों से बाते करता रहा करता रहा एक टाइम ऐसा
आया जब ये एक्सपर्ट हो गया बातो में जो भी इससे बात करता था
वो इम्प्रेस हो जाता था बातो में
और हर कोई इससे बात करने के लिए तरस ता था फाइनली इसकी क्रश इसकी गर्लफ्रेंड भी बन
गयी यही होता है हम लोगो के साथ हम चाहते है की इंसान हमेसा हमसे बात करता रहे लेकिन
अगर आप उसको बोरिंग लगते हो खुद को इंट्रेस्टिंग बनाओ जिससे वो आपसे बात करने के लिए
तरसे।



3. अकेले खुश रहना सीखो
देखो ये एक ब्रह्मास्त्र टिप है देखो जब कोई रोता है
तो लोग कहते है चुप हो जाओ चुप हो जाओ
लेकिन आपको हँसाने की कोशिश कोई नहीं करता यही दुनिया की सच्चाई है कोई फर्क नहीं
पड़ता की आप सैड हो या रो रहे हो जिसके लिए आप रो रहे हो
उसको पता होक भी उसको कोई
फर्क नहीं पड़ता की आप सैड हो तो खुद में खुश रहना सीखो अब होता किया है जब आप बहोत
जायदा खुश रहोगे न हर कोई चाहेगा की उससे बात हो जाये क्योकि जिसने अकेले खुश रहना
सिख लिया अकेले खुश रहना ऐसा नहीं की आप लोगो से नहीं मिलो लोगो में रहो म,मस्ती करो
लेकिन एक इंसान पे देपेंड नहीं होना इसे कहते है अकेले रहना सिख लेना इंडेपेंडेंट होना अगर वो
आपको रुलाता है बार बार उससे अच्छा है की आप खुद की दुनिया में खुश रहो मुस्कुराते रहो
अपने दोस्तों से मिलते रहो मज़े करो इससे होगा ये धियान बटेगा आप उसको टाइम नहीं दोगे तब
उसे फील होगा की वो कितनी बड़ी गलती कर रहा है
वो सोचेगा की यार ये मेरे हाथ से चला जाएगा
उसे किसी भी तरह रोकना पड़ेगा अब वो आपके पीछे आएगा आपसे बात करने की कोशिश करेगा
कॉल करेगा मेसेज करेगा सब कुछ करेगा तो पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर
करना बाकि में मिलता हु अगली पोस्ट में तब तक के लिए धनियेबाद।