Har Koi Aapke Piche Aayega Bas Ye 5 Baat Jaan Lo

अगर आप चाहते हो दुनिया आपके पीछे भागे लड़कियां आपको पाने के लिए पागल होती रहे लोग

आपके साथ रहने को तरसे जिसने आपको इगनोरे किया है रिजेक्ट किया है वो इंसान आपसे प्यार

की भीक मांगे और आप पूरी दुनिया को उसकी औकात दिखा सको आज में 5 ऐसी बाते बताऊंगा

जिसके बाद आपकी पर्सनालिटी इतनी जायदा अट्रैक्टिव बन जाएगी की हर कोई आपको पाना

चाहेगा तो चलिए शुरू करते है।

1. आपका इंडिपेंडेंट होना

असल में इस दुनिया के लोग एक दुसरे पे बहोत जायदा इंडिपेंडेंट है किसी रिलेशनशिप में एक

तरफ से एफर्ट अ रहा है हम एक्स्पेक्ट करते है वो इंसान हमारे लिए ये करेगा वो करेगा हम अक्सर

सोचते है वो तो है यार वो काम पक्का करवा देगा हम अक्सर एक्स्पेक्ट करते है लोगो से लेकिन

लास्ट में हमेशा निराशा ही मिलती है वही कोई ऐसा इंसान जो सेल्फ मेड हो अपने फैसलों को खुद

लेता हो जो अपनी लाइफ को हैंडल करना जनता हो तो हम उससे इम्प्रेस हो जाते है चाहते है की

काश हम ऐसे होते ऐसी लाइफ हम कॉपी करना चाहते है आपका इंडिपेंडेंट होना लोगो को आपकी

तरफ बहोत अट्रैक्ट करता है और लोग आपसे बहोत जायदा इम्प्रेस हो जाते है।

2. अपने सपनो के पीछे भागो

भाई तुम लोगो के पीछे भागोगे तो लोग तुम्हारे आगे भागते है अक्सर तुम्हारे साथ ऐसा हुआ होगा

किसी इंसान को तुमने बहोत जायदा इम्पोर्टेंस देदी है लेकिन वो इंसान तुम्हे वैल्यू नहीं देता है हुआ

है कभी कमेंट करो ऐसा क्यों होता है पता है जब आप इंसान के पीछे भागते हो तो उसे लगता है

अबे यार मेरे सिवा इसकी ज़िन्दगी कोई इम्पोर्टेन्ट है ही नहीं मतलब जो हु में ही हु और जब आप

उसके पीछे भागना बंद कर देते हो अपने सपनो के पीछे भागते हो पैसो के पीछे भागते हो तो हर

कोई आपके पीछे भागता है क्योकि उस वक्त आपकी कोई औकात नहीं थी आप लोगो के पीछे

भागते थे फ़िलहाल आपकी जब औकात है तब लोग आपके पीछे भागिंगे तो लोगो के पीछे भागना

बंद करो लोग पता नहीं कब बदल जाते है लेकिन आप अपने सपनो पे काम कर रहे हो पैसे कम

रहे हो तो लोग बदलने से पहले दस बार सोचिंगे तो लोगो को इम्प्रेस करना छोड़ो हमेशा अपने

सपनो के पीछे भागो।

3. लोगो से स्वीट स्वीट बाते करो

देखो होता किया है न लोगो के पीछे भागना बंद करो लेकिन लोगो को पीछे भागना शुरू करो एक

दम मस्त सा फ्री बिहेवियर बनाओ जिसमे सबसे मीठी मीठी बाते करो लोगो की तारीफ करो देखो

लोगो को अपना बनाना बहोत आसान है जायदा वैल्यू नहीं दोगे तो उतना असमान में उडिंगे नहीं तो

इसलिए जायदा टाइम मत दो लेकिन जब भी टाइम दो उनसे मीठी मीठी बाते करो उन्हें दिखाओ

की आप बहोत इम्पोर्टेन्ट हो उनकी तारीफ कर दिया करो कभी कभी कभी कॉल कर दिया करो

कभी मेसेज कर दिया करो हमेशा करोगे तो सर पे चाडिंगे कभी कभी करो तो उनकी नजरो में

तुम्हारी वैल्यू बहोत रहेगी कभी कभी बता दिया करो की यार आज तुम्हे बहोत मिस कर रहा था

आपका ये स्वीट बिहेवियर लोगो को बहोत पसंद आएगा इसलिए लोग सम्झिंगे की तुम्हारा नेचर

बहोत अच्छा है तुम बहोत ही अच्छे हो लोग तुम्हारे साथ रहना चाहिंगे।

4. अटेंशन के भूके मत रहो

हम अक्सर सोचते है की सामने वाला वैल्यू नहीं देता या उसे हमे अटेंशन देना चाहिए लेकिन होता ये

है की जब आप लोगो के पीछे भागिंगे तो लोग आपको कभी भी अटेंशन नहीं देंगे आपको अपनी

ज़िन्दगी में ऐसा बना लेना चाहिए कोई आपको अटेंशन दे या न दे आपको कोई भी फर्क नहीं पड़ना

चाहिए आपके पास एक इंसान हो या सो दोसो आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए आप अपने

काम से काम रखो आप अपने काम से जाने जाते हो तो लोग आपको खुद ही अटेंशन देना चाहिंगे

लोग चाहिंगे की तुम उनसे बाते करो लोग एक्चुअल में आपकी अटेंशन के लिए तर्सिंगे जब आप

उन्हें वैल्यू न देके अपने काम को जायदा वैल्यू देतो हो।

5. अपने इमोशन पर कण्ट्रोल रखो

अक्सर ऐसा होता है जब हम इमोशन में पड़के किसी के पीछे पड़ जाते है उसे बार बार मेसेज

करना कॉल करना उसे बोलना तेरे बिना मेरे कोई बजूद ही नहीं है इस चीज़ को बार बार बोलना

उसके लिए हमेशा अवेलेबल रहना लेकिन फिर भी वो इंसान आपकी क़दर नहीं करता यहाँ पर

तभा वो इंसान नहीं आप हो रहे हो यहाँ नुशन आपका हो रहा है आप जबरदस्ती किसी के दिल में

जगह बनाने की कोशिश कर रहे हो कभी भी कोई रिश्ता जबरदस्ती नहीं चलता तो अपने इमोशन

पर कण्ट्रोल रखना सीखो वो इंसान अगर आपको नहीं मिलता है तो किया हो जाएगा सोचो घंटा

फर्क नहीं पड़ेगा आपकी लाइफ में आप जैसे हो वैसे ही रहोगे आपने इमोशन पर कण्ट्रोल रखना

सीखो और किसी की वैल्यू उतनी करो जितनी उसकी औकात है औकात से बड़कर किसी की वैल्यू

करना हमारे सेहत के लिए हानिकारक होता है याद रखना पोस्ट अगर दमदार लगी हो तो शेयर

ज़रूर अपना आपको इनमे से कोनसा पॉइंट पसंद आया ये कमेंट में ज़रूर बताना बाकि में मिलता

हु ऐसे ही इंट्रेस्टिंग टॉपिक से साथ तब तक के लिए

धन्येबाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *