हमारे ज़िन्दगी में अक्सर ऐसे पल आते है जब हमे लगता है की सामने वाला इंसान हमे इगनोर कर
रह है हम उसकी लाइफ में उतना इम्पोर्टेन्ट नहीं है जब ऐसा लगे तो हमे किया करना चाहिए तिल
तिल तड़पने से अच्छा हमे कुछ सलूशन ढूंढ़ना चाहिए तो आज की इस पोस्ट में में बताने वाला हु
किया स्टेप लेना सही रहेगा।

1. जब वो आपकी लाइफ में नहीं आया हो
जैसे की कोई इंसान है जिसे आप पसंद करते हो उसके साथ आप रहना चाहते हो बाते करना
चाहते हो लेकिन वो इंसान आपकी क़द्र नहीं करता आपको रिजेक्शन फेस करना पड़ता है इगनोर
होना पड़ता है वो ऑनलाइन होक भी आपको रिप्लाई नहीं देती है उसकी लाइफ में आपके लिए
कोई इम्पोर्टेंस नहीं है फिर आपको यहाँ पे उसको सीधा सीधा बोलना चाहिए यर आप मुझे अच्छे
लगते हो आप मुझे पसंद हो किया आपकी लाइफ में मेरे लिए जगह बन सकती है जैसे की पिछले
दिनों में अपने मुझे बहोत इगनोर किया है अगर आपकी लाइफ में मेरे लिए जगह है तो ही आप
बताए एक रिलेशनशिप एक दोस्ती दोंनो के एफर्ट से चलते एक तरफ़ा एफर्ट से कुछ भी नहीं चलता
तो अगर आपकी लाइफ में मेरे लिए जगह नहीं है तो कोई बात नहीं में आपकी लाइफ से चला
जाऊंगा अब देखो यहाँ पे बड़ा सिंपल है वो इंसान आपको सच में पसंद करता होगा आपके साथ
रहना चाहता होगा तो वो आपके मेसेज को सीरियसली लेगा और वो आपको बोलेगा हां में आपके
साथ रहना चाहता हु और वो इंसान इस बात को भी सीरियसली नहीं लेता है तो आपको आगे बड़
जाना चाहिए क्योकि जो आपके लिए कुछ वक्त नहीं दे सकता वो आपके साथ ज़िन्दगी किया ही
बिताएगा आप कहोगे प्यार है मोहोब्बत है ये है वो है में कैसे छोड़ दू उसको में नहीं छोड़ सकता
यहाँ उसको छोड़ने की बात नहीं है यहाँ खुद को बचाने की बात है जिस रिश्ते में आपकी कोई कद्र
न हो उस रिश्ते से निकल जाना ही बेहतर होता है।



2. जब कोई अपना इगनोर करे
दुस्मानो की किया औकात होगी जख्म तो अपने दे जाते है अगर कोई अपना आपको इगनोर करे
आपके मेसेज इगनोर करे सीन करके छोड़ दे आपको उतना वैल्यू न दे कभी इगनोर करे कभी
प्यार दिखाए जब अपना काम निकलवाना हो तो प्यार से बात करे वरना इगनोर करे जब कोई
अपना बहोत जायदा इगनोर करे न आपको किसी मतलब के लिए इस्तमाल किया जा रह है समझ
जाना जब कोई अपना ऐसा करे तो किया करे गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड आपका बेस्ट फ्रेंड कोई भी किया
करना चाहिए उसके पीछे लगे रहो प्लीज यर एक बार बात करले में मरे जारा हु बात करने के लिए
तो वो और भाव खाएगा देखो अगर लगातार इगनोर मिले न तो समझ जाना अपना अपना नहीं रहा
अब पराया हो गया है देखो इस जगह पर भीक मत मांगना संत रहो यहाँ पर नो रिएक्शन बेस्ट
रिएक्शन रहेगा संत रहो और देखो वो कब तक इगनोर कर रहा है आप उसे मेसेज करना छोड़ दो
और बैठ जाओ सन्ति से कब तक इगनोर करेगा वो अगर वो आपको अपना समझ ता होगा तो
किसी न किसी बहाने उसका कॉल या मेसेज ज़रूर आएगा और अगर नहीं आ रहा है न तो समझ
जाओ आप उसकी ज़िन्दगी में उतने जायदा इम्पोर्टेन्ट नहीं रहे आप कहोगे की इगनोर कब तक
करना है जब तक उसका कॉल या मेसेज न आजाये और नहीं आता है तो आप उसके लिए
इम्पोर्टेन्ट नहीं हो या तो उसे छोड़ दो एक बार में कुछ दिन दर्द होगा
बाद में संभाल जाओगे या फिर
तिल तिल करके मरते रहो ये आपकी चॉइस है।



3. किया इगनोर करने वाला इंसान वापस आ सकता है
जी हां ज़रूर आएगा देखो आज की दुनिया में सब कुछ आसान है सिर्फ एक चीज़ मुश्किल है एक
लॉयल इंसान पाना अगर वो आपको अभी छोड़ रह है न आगे पछतायेगा ज़रूर अभी सोच रहा
होगा बहोत मिल जाएंगे मुझे लेकिन जब दुनिया के सोर में अकेले पाएगा खुद को तब उसे आपकी
याद आएगी और ये तभी होगा जब आप उसके पास नहीं रहोगे जब तक आप उसके पीछे लगे
रहोगे वो आपकी कद्र नहीं करेगा लेकिन आप लॉयल हो न तो एक दिन उसे फील ज़रूर होगा तो
बाकि आपको किसी और टॉपिक पे पोस्ट चाहिए मुझे कमेंट करके बताए में ले आऊंगा तो में चलता
हु मिलता हु अगली पोस्ट में तबतक के लिए धनियेबाद।