किया आप चाहते हो आपकी क्रश आपकी गर्लफ्रेंड या जो लड़की आपकी लाइफ में है वो इंसान
आपको खोने से डरे वो इंसान हमेशा आपके पीछे पड़ा रहे वो इंसान हमेशा आपके बारे में सोचता
रहे आपके पीछे पागल रहे आपको खोने से डरे तो आज में आपको 5 ऐसे साइकोलॉजिकल टिप्स
बताने वाला हु जो बहोत तगड़े है
और अगर आप इन टिप्स को सही से उसे कर लेते हो जो आप
चाहते हो वो पक्का हो जाएगा तो चलिए शुरू करते है।

1. खुद को रोको
देखो होता किया है न किसी दोस्ती में या रिलेशनशिप में हमेशा एफर्ट एक ही तरफ से लगते रहते
है और में भी वो एफर्ट लगाने वाले आप ही होगे
क्योकि इधर आपको डर लग रहा है कही आप उसे
खो न दो लेकिन एक्चुअल में कोई भी दोस्ती या रिलेशनशिप आप किसी लड़की को इम्प्रेस भी
करना चाहते हो तो भी हर जगह जब तक सामने वाले को इंटरेस्ट नहीं होता है वो रिलेशनशिप या
दोस्ती बनना पॉसिबल नहीं है तो अगर यहाँ आपके एफर्ट जायदा लग रहे है और सामने से रेपोंसे
नहीं आ रहा है तो यहाँ आपको रुकना चाहिए आपकी भी कोई सेल्फ रेस्पेक्ट है अब आप ऐसे तो
हो नहीं की कोई मिलेगी नहीं खुद की इम्पोर्टेंस समझो और खुद को दुखी करना बंद करो थोड़ासा
ब्रेक दो उस इंसान को और अपनी लाइफ में बिजी हो जाओ खुद को एक्स्प्लोर करो खुद को खुश
रखने की कोशिश करो और जब आप उसके पीछे नहीं रहोगे तब उसे आपकी वैल्यू पता लगेगी
जब आप खुद को रोक लेते हो न तब सामने वाला पागल होता है
क्योकि इंसान का नेचर है की सरे
लोग उसके पीछे रहे।



2. खुद की इम्पोर्टेंस समझाओ
देखो कोई भी इंसान आपकी वैल्यू तभी नहीं करता लाइफ में जब वो समझता है की आपकी कोई
वैल्यू नहीं है वैल्यू बनती नहीं बनाई जाती है कोण आपकी वैल्यू बनता है आप खुद ही अपनी वैल्यू
बनाते हो अपनी वैल्यू बनाना और गिरना बहोत आसान है आप लगातार किसी को कॉल या मेसेज
कर रहे हो ऐसा की उसके बिना आपकी ज़िन्दगी चल ही नहीं पाएगी कभी कोई भी इंसान समझेगा
न अबे यार इसको घंटा कोई नहीं पूछता मेरे बिना
ये तो जी ही नहीं पाएगा और अब आप सामने से
कॉल मेसेज करते नहीं तब वो सोचेगी अबे यार ये कहा रहता है कभी भी कॉल नहीं करता कभी
मेसेज नहीं करता इतना जायदा ऐटिटूड किस लड़की से बात करता है कहा रहता है गजब इंसान है
ये तो यहाँ पे आपकी वैल्यू बड़ी।



3. फालतू का मिस मत किया करो
मानलो लड़की अगर बिजी है आप उसे मेसेज पे मेसेज किये जा रहे हो की कहा हो बात करलो न
बेबी कहा हो यार आपके बाबु की पीछे से फट रही है लड़की कहा है किया कर रही है इससे
आपको किया फर्क पड़ता है जब उसे बात करना होगा कर लेगी आपसे लड़की आपसे बात नहीं
करेगी तो किया ही हो जाएगा ये बताओ मुझे तो कुछ नहीं होता लड़की सामने से मेसेज करे या न
करे घंटा फर्क नहीं पड़ता मानलो कोई लड़की है या क्रश ही है आप उसे मेसेज पे मेसेज किये जा
रहे हो यार ऑनलाइन नहीं आती यर ऑनलाइन होकर रिप्लाई नहीं देती यार यार प्लीज यार रिप्लाई
तो दे देती ये करने से लड़की को लगता है इसके बस में नहीं है
मेरे बिना जीना इसका तो मेरे बिना
एक पल भी गुजरा नहीं हो रहा है और लड़की उतनी वैल्यू नहीं करेगी आपकी लेकिन यहाँ पर आप
अगर एक समझदार इंसान की तरह अपने काम में बिजी रहते हो वो घंटे गायब है या दो दिन अगर
आपको बताके गायब नहीं है तो मेसेज मत करो अगर ये कर रही है तो ज़ाहिर सी बात है वो
इगनोरे कर रही है जन्पुछ के इगनोरे करना यानि उसकी गलती है यहाँ पे आप पूरी तरह से छोड़ दो
देखना वो खुद ही आके मेसेज करेगी उसको यहाँ पे लगेगा की अबे यार मैंने इतने टाइम तक
इगनोरे किया इसको कुछ भी फर्क नहीं पड़ा पता नहीं किया कर रहा है नहीं कर रहा है यहाँ पर
उसके दिल में आपको खोने से लेकर डर पैदा होगा इसको तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता कही ये मेरे
हाथ से न निकल जाये।



4. बिलीव इन योरसेल्फ
मेने इतना सब बोला ये मत करो वो मत करो
कुछ लोगो के पेर्रो के निचे से जमीन खिसक गयी होगी
एक ही लड़की है मेरे पास उसे भी में इगनोरे करदू तो पक्का हाथ से ही काम चलाना पड़ेगा में
सिंगल मर जाऊंगा भाई ऐसा कुछ नहीं होता इस दुनिया में कोई सिंगल नहीं मरता हर किसी के
लिए कोई न कोई होता है ये नहीं तो कोई और खुद पे भरोसा रखो
य मत सोचो की ये चली जाएगी
तो मेरा किया होगा में तो लूट जाऊंगा बर्बाद हो जाऊंगा हाय मेरी तो इज्ज़त लूट गयी फिकर मत
करो ऐसा कुछ भी नहीं होगा आपको एक परफेक्ट इंसान मिल जाएगा अगर ये नहीं मिलती है तो तो
इतना जायदा वैल्यू मत दो अगर वो सामने से वैल्यू नहीं दे रहा है
तो अगर वैल्यू दे रहा है तब पक्का
उसे वैल्यू दो में अपना एक फार्मूला बताता हु मेरी ज़िन्दगी का एक फार्मूला है की मुझे जो प्यार
करेगा जिस तरह करेगा में भी उसे प्यार करूँगा उसी तरह से अगर मुझे वैल्यू नहीं देता तो भाड़ में
जाये।



5. औकात से जायदा किसी की वैल्यू मत करो
देखो बड़ा सिंपल है अगर आप अकेले हो सिंगल हो
या रिलेशनशिप में हो जो भी है हर जगह न हर
सिचुएशन में न आपमें बहोत सरे टेलेंट होते है आप एक यूनिक पर्सनालिटी हो याद रखना लेकिन
होता किया है न हम अपनी वैल्यू न समझ कर सामने वाले की औकात बड़ा देते है सामने वाले की
वैल्यू पर वैल्यू करते जाते है और अगर किसी की इतनी जायदा वैल्यू करदोगे तो ज़ाहिर सी बात है
वो सर पे चडके मुतेगा किसी भी इंसान की वैल्यू उसकी औकात से जायदा मत किया करो लेकिन
हमेसा आप यही गलती करते हो फिर जिस वजा से सामने वाला इंसान आपकी वैल्यू नहीं करता
अगर आप चाहते हो कोई इंसान आपको खोने से डरे तो ये तभी हो सकता है जब उसे लगे की
आप जा भी सकते हो जब तक आप उसे अपना ऐटिटूड नहीं दिखाओगे की अगर तुमने ऐसा किया
तो में तुम्हारे साथ नहीं रह पाउँगा अब आप कहोगे की में उसे खो दूंगा भाई आप अपने आप को
इतना भी कमज़ोर मत समझो की वो आपके साथ कुछ भी करे आप कुछ भी नहीं कर सकते हो ये
रिलेशनशिप या दोस्ती नहीं बंदी बनाना हुआ तो उसे भी लगना चाहिए की आप भी जा सकते हो
उसे ये कभी मत दिखाओ की तुम न हो तो में मर ही जाऊंगा
उसे दिखाओ की तुम हो तो में अच्छा
हु लेकिन अगर नहीं होगी तो मरूँगा तो नहीं गुरंटी लेता हु में अब वो इंसान आपको खोने से डरेगा
पोस्ट अगर ज़रा सा भी पसंद आया हो तो शेयर करना अपने दोस्तों में बाकि में मिलता हु आपसे
अगली पोस्ट में तब तक के लिए
धन्येबाद।